आगरालीक्स…आगरा में अब दिन में चलने लगे पंखे. रात को भी सर्दी का अहसास होने लगा कम. जानिए आज का व आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
मार्च का महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में ठंड का प्रभाव अब काफी कम हो गया है. दिन के समय तेज धूप निकल रही है तो वहीं रात के समय भी अब ठंड कम ही महसूस हो रही है. दिन में तो गर्मी का इतना अहसास हो रहा है कि अब आफिस और घरों में हल्की रफ्तार के साथ पंखे चलना भी शुरू हो गए हैं. रविवार को भी मौसम ऐसा ही रहा. दिन में तेज धूप रही जिसके कारण आगरा का तापमान बढ़ा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा, ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/12/in-house-add-1.jpg)
रात को भी बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंदर दिन का तापमान 30 डिगी तक पहुंच सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.