आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा प्रणाली में फेल छात्र विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 अगस्त तक फार्म भर सकते हैं। विवि की परीक्षा समिति में निर्णय लिया गया है कि 2019 से 2023 के बीच के वार्षिक परीक्षा देने वाले स्नातक, परास्नातक के साथ ही एलएलबी, एलएलएम और बीबीए के छात्रों को विशेष परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। ( DBRAU, Agra : 31st August last date for for filling for Special Exam)
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि विशेष परीक्षा के लिए 598 फार्म भरे गए हैं। परीक्षा फार्म भरने के बाद तिथि घोषित की जाएगी। इसमें एक्स छात्र भी शामिल हो सकेंगे, इसके बाद कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं, प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की परीक्षा छूट जाती है तो उनकी परीक्षाएं अलग से कराई जाएंगी।