Indian Rich List : Ghadi Brand Owner Muralidhar Richest in UP with Rs 15800 Crore, PNC Infratek in Agra#Agra
आगरालीक्स …INdian Rich List : इंडियन रिच लिस्ट में यूपी के सबसे अमीर हैं मुरलीधर ज्ञानचंदानी, ब्रज में आगरा ने मारी बाजी। जानें यूपी और आगरा के सबसे अमीर। ( Indian Rich List : Ghadi Brand Owner Muralidhar Richest in UP with Rs 15800 Crore, PNC Infratek in Agra#Agra)
हुरुन ने इंडियन रिच लिस्ट जारी की है। इसमें यूपी के सबसे अमीर कानुपर के घड़ी ब्रांड के मालिक मुरलीधर ज्ञानचंदानी हैं, इनकी कुल संपत्ति 15800 करोड़ है। वहीं, ब्रज क्षेत्र की बात की जाए तो सबसे अमीर पीएनसी इन्फ्राटेक के निदेशक चक्रेश जैन, नवीन, प्रदीप और योगेश हैं इनकी संपत्ति 2000 2000 करोड़ रुपये है। व्यक्तिगत तौर पर आगरा के सबसे अमीर मयंक अग्रवाल हैं, इनकी कंपनी वैकमेट इंडिया है और 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
यूपी के टॉप 5 अमीर
घड़ी ब्रांड के मालिक मुरलीधर ज्ञानचंदानी, आरएसपीएल ग्रुप, कानपुर संपत्ति 15800 करोड़
संजय कपूर, सोना बीएलडब्ल्यू, लखनऊ 12300 करोड़ रुपये
विमल ज्ञानचंदानी आरएसपीएल ग्रुप, कानपुर 105000 करोड़
सचिन अग्रवाल पीटीसी, लखनऊ 9800 करोड़ रुपये
लछमन दास, अम्रत बॉटलर्स, 7700 करोड़ फैजाबाद
ब्रज के सबसे अमीर
पीएनसी इन्फ्राटेक, आगरा, पांच निदेशक की 2000 2000 करोड़ संपत्ति है और एक अन्य सदस्य वैभव जैन की संपत्ति मिलाकर 9300 करोड़
इंडिया मार्ट, कुल संपत्ति 9100 करोड़ रुपये
वैकमेट इंडिया, मयंक अग्रवाल, 2500 करोड़ रुपये