आगरालीक्स …आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड के प्रैक्टिकल छह अगस्त से होंग, कार्यक्रम जारी। ( DBRAU, Agra : Bed Practical Exam from 6th August 2024 )
विवि ने पिछले दिनों बीएड की परीक्षा करायी थी। परीक्षा विवि की ओर से ओएमआर आधारित करायी थी। ताकि परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जा सके। इसी को देखते हुए विवि विश्वविद्यालय ने बीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। विश्वविद्यालय छह अगस्त से बीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा कराएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा 17 अगस्त तक कराई जाएगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए कॉलेज और बैच की सूची जारी कर दी l
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कॉलेज इंटरनल और एक्सटर्नल लेकर अपने छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा कर सकेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा में 298 कॉलेज की बीएड छात्र शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार बीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने के बाद जल्द से जल्द परिणाम जारी कर दिया जाएगा।