Agra Metro Update : Route divert on MG Road from 7th August between Raja Ki Mandi to Hariparwat for elevated metro track#Agra
आगरालीक्स …आगरा मेट्रो स्टेशन के निर्माण के चलते एमजी रोड पर तीन महीने बदली रहेगी व्यवस्था, नहीं चलेंगे वाहन। 120 यातायात पुलिस कर्मी संभालेंगे व्यवस्था। रूट डायवर्जन जारी। ( Agra Metro Update : Route divert on MG Road from 7th August between Raja Ki Mandi to Hariparwat for elevated metro track)
आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन का काम शुरू हो रहा है। इसके साथ ही डिवाइडर पर एलिवेटेड ट्रैक भी बनाया जाएगा। इसके लिए बुधवार यानी सात अगस्त से एमजी रोड पर रूट डायवर्जन जारी किया गया है। एमजी रोड पर डिवाइडर के दोनों तरफ आठ आठ मीटर चौड़ी सड़क है, एलिवेटेड ट्रैक का काम शुरू होने पर तीन तीन मीटर जगह कम हो जाएगी और सड़क पर वाहन निकलने के लिए पांच पांच मीटर की जगह रह जाएगी। इसके चलते एमजी रोड पर राजा की मंडी से सेंट जोंस कालेज तक मेट्रो का काम शुरू होगा। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सैयद अरीब अहमद का कहना है कि एमजी रोड पर तीन महीने तक रूट डायवर्जन रहेगा। राजा की मंडी से हरीपर्वत चौराहे के बीच दो पहिया वाहन और कार ही चलेंगे, अन्य वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। ( Agra Metro Update 3rd August 2024 )
ये रहेगी व्यवस्था
सेंट जोंस से राजा की मंडी के बीच कार और दोपहिया वाहन ही निकलेंगे
एसएन इमरजेंसी से बस, बड़े वाहन राजा की मंडी की तरफ नहीं आएंगे
हरीपर्वत से सेंट जोंस की तरफ सवारी वाहन, बस, नगर निगम के ट्रक आदि नहीं चलेंगे
इस रास्ते से होकर निकाले जाएंगे बड़े वाहन
सुभार्ष पार्क से रूट डायवर्ट किया जाएगा, बड़े वाहन जिन्हें जोंस चौराहे, हरीपर्वत की तरफ जाना है उन्हें सुभाष पार्क से पंचकुइयां की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, पंचकुइयां से वाहन कोठी मीना बाजार, लोहामंडी मचौराहे से से।ट जोंस और मदिया कटरा की तरफ जांएंगे
हरीपर्वत से सुभाष पार्क की तरफ जाने वाले वाहनों को हरीपर्वत से मदिया कटरा, तोता का ताल, लोहामंडी, कोठी मीना बाजार, पंचकुइयां होकर निकाला जाएगा।