आगरालीक्स …आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 55 विषयों में 1500 सीटों पर पीएचडी के लिए होगी परीक्षा।
विश्वविद्यालय में सितंबर में पीएचडी के लिए प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में कदम उठाए थे। इसके बाद से प्रक्रिया की रफ्तार सुस्त हो गयी, लेकिन पिछले दिनों विवि ने पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया को आवेदन शुरू कराने का ऐलान कर दिया। इसी के तहत सोमवार को प्रक्रिया शुरू हो गयी। विवि ने सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह के अनुसार यह प्रक्रिया 2018 आर्डिनेंस के आधार पर करायी जा रही है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो गयी है।
लगभग छह सौ शोध निदेशक के पास उपलब्ध 15 सौ से अधिक सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को आयोजित किया जाएगा। 55 विषयों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 30 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद आवेदन की जांच की जाएगी। इसके साथ ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।