Agra News : Fire break out in car on Agra Lucknow Express way & Bushes of Awas Vikas Colony #agra
आगरालीक्स ….आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, आवास विकास कॉलोनी में लगी भीषण आग, वीडियो देखें।
आगरा के प्रतापुरा के रहने वाले सूरज शर्मा अपने परिवार के साथ सोमवार रात को फतेहाबाद से अपने घर लौट रहे थे, रात नौ बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर टोल प्लाजा के पास उनकी आग के आगे के हिस्से से आग की लपटें निकलने लगी, उन्होंने कार के ब्रेक लगाए लेकिन नहीं लगे। उन्होंने टोल प्लाजा के पास लगे गेट की तरफ कार मोड़ दी, गेट से टकराने से कार रुक गई। उन्होंने कार में बैठे अपने परिजनों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। ( Fire break out in car on Agra Lucknow Express way & Bushes of Awas Vikas Colony)
आवास विकास की झाड़ियों में लगी आग
सोमवार रात को आवास विकॉस में झाड़ियों में भीषण आग लग गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे।