आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ने ओएमआर पर परीक्षा का समर्थन, संगठन ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर ओएमआर पर परीक्षा कराने की मांग की।
विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने विषम सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर पर कराने का फैसला लिया था। औटा ने ओएमआर पर परीक्षा कराने के विरोध में आंदोलन का ऐलान कर दिया है। वहीं सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ओएमआर पर परीक्षा कराने की मांग की है। एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी को दिया ज्ञापन। संगठन की ओर मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया गुरुवार को कुलपति प्रो. आशु रानी से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। संगठन ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए छात्र और विवि हित में सेमेस्टर परीक्षा को ओएमआर पर कराने की मांग की।
विश्वविद्यालय ओएमआर आधारित परीक्षा को हटाकर लिखित परीक्षा कराने का फैसला लेता हैं तो संगठन गांधीवादी तरीके से आगामी दिनों में धरने प्रदर्शन पर मजबूर होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कृपाल सिंह आर्य, महामंत्री डॉ. राजीव सिंह, भूप सिंह इंदौलिया, प्रमोद कुमार सिंह, श्याम चौधरी मौजूद रहे।