Agra News : Women customer Ruckus in V Bazar#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के वी बाजार में युवतियों का हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़, चेजिंग रूम में कपड़ों का टैग हटाकर उन्हें पहले से पहने कपड़े के नीचे पहन लिए। कर्मचारी के टोकने पर विवाद के बाद हंगामा हो गया। पुलिस ने तीनों युवतियों को पकड़ लिया, शांतिभंग में कार्रवाई की गई। ( Agra News : Women customer Ruckus in V Bazar)
आगरा के शमसाबाद रोड पर वी बाजार है। गुरुवार रात को शहीद नगर की रहने वाली बुशरा, नेहा और नजमा वी बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के अनुसार कहा गया है कि तीनों युवतियों ने कपड़े खरीदे, इसके बाद चेजिंग रूम में जाकर कपड़े चेक करने लगीं। आरोप है कि युवतियों ने पहले से पहने कपड़ों के नीचे मॉल के नए कपड़ों के टैग हटाकर उन्हें पहन लिया। कर्मचारी की नजर पड़ गई।
टैग हटाने पर हुआ विवाद
कर्मचारी की नजर पड़ने पर युवतियों ने मॉल के कपड़े उतार दिए और वापस करने लगी। कर्मचारी न आपत्ति की, कहा कि कपड़ों के टैग हटाएं हैं तो कपड़े खरीदने पड़ेगे। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई। आरोप है कि युवतियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की, एक महिला ग्राहक खरीदारी के लिए आई थी उसे मॉल की कर्मचारी समझकर पिटाई लगा दी।
शांति भंग में की गई कार्रवाई
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा का मीडिया से कहना है कि मॉल मैनेजर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई तीनों युवतियों पर शांति भंग में कार्रवाई की गई। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है, जबकि युवतियां खुद को निर्दोष बता रहीं और कर्मचारियों पर अभद्रता के आरोप लगा रही हैं।