आगरालीक्स…. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम ने परास्नातक के छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी है। विवि ने यूजीसी नेट, जेआरएफ की परीक्षा के दिन ही सेमेस्टर परीक्षा लगा दी है। इसके चलते नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की परेशानियां बढ़ गयी हैं। छात्रों ने विवि से परीक्षा कार्यक्रम बदलाव करने की मांग की है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट के आयोजन की तिथि 18 जून निर्धारित की है। एनटीए की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के चलते ऐसा हुआ है। पहले यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून को आयोजित होनी थी, लेकिन यूपीएससी की परीक्षा के चलते 16 के स्थान पर नेट को 18 जून कर दिया गया। नेट के लिए विवि से परास्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे सैकड़ों छात्रों ने आवेदन किया है।
ऐसे में दो परीक्षा एक दिन आने से छात्रों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। छात्रों के अनुसार यदि विवि ने परीक्षा कार्यक्रम नहीं बदला तो वह यूजीसी नेट देने से वंचित हो जाएगे। ऐसे में विद्यार्थियों ने 18 जून हो होने वाली परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की है।