आगरालीक्स…(5 June 2021) बंद घर के अंदर से आ रही थी बदबू. गेट से निकल रहा था खून. पुलिस ने खोला कमरा तो अंदर पड़े थे मां और दो बेटियों के शव…दर्दनाक है खबर
नारखी का मामला
फिरोजाबाद के थाना नारखी में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां के धौकल गांव में एक बंद कमरे के अंदर से मां और दो बेटियों के शव मिले हैं. मां की हत्या की गई थी जबकि दोनों बेटियां फंदे से लटकी हुई थीं. लोगों ने घर के अंदर से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि घर तीन दिन से बंद था.
मां का शव फर्श पर था, दोनों बेटियां फंदे पर लटकी हुई थीं
पुलिस के अनुसार आज लोगों की सूचना मिली कि यहां का एक कमरा दो तीन दिन से बंद है. अंदर से भयंकर बदबू आ रही है और गेट से खून निकल रहा है. इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने किसी तरह मकान को खुलवाया. अंदर का नजारा देखकर हर कोई चौंक गया. यहां एक महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी थी जबकि दो लड़कियां फंदे से लटकी हुई थी. पुलिस ने पता किया तो महिला का नाम विमलेश है जो कि दोनों लड़कियां रेनू गौतम और ममता गौतम हैं.
पुलिस के अनुसार विमलेश यहां अपनी दोनों बेटियों के साथ ही रहती थी. इनके तीन बेटे और हैं जो कि अन्य जगह रहते हैं. पति भी कहीं दूर रहता है. इसका एक बेटा पास में रहता है वहीं इन लोगों की मदद किया करता था. बेटे को बुला लिया गया तो उसने बताया कि दोनों बहनें एमएससी और बीएससी कर रही थीं. दोनों फेल होने के कारण तनाव में थीं. लोगों ने बताया कि दोनों का नेचर साइको टाइप का हो गया था. पुलिस ने संभावना जताई है कि पास में ही एक खल पड़ा हुआ था जो कि खून से सना था. संभवत: दोनों लड़कियों ने अपनी मां की हत्या कर फांसी लगा ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.