Agra News: Nagar Nigam and NHAI launched campaign against encroachment
Dead bodies of two youths found along railway line in Agra, murder or suicide#agranews
आगरालीक्स…(13 October 2021 Agra News) आगरा में सुबह—सुबह दो शव एक साथ पड़े मिले हैं. हत्या या आत्महत्या. पुलिस कर रही जांच…
रेलवे लाइन किनारे पड़े मिले शव
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित नुनिहाई में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे लाइन किनारे मिले युवकों के शव की सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक युवकों की पहचान की है. दोनों पास के ही रहने वाले थे. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत् हो गई है. वहीं कुछ लोग इसे साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में के हर एंगल से जांच कर रही हे.
कुछ दूरी पर पड़े थे दोनों के शव
बुधवार सुबह नुनिहाई स्थित रेलवे लाइन किनारे से गुजर रहे लोगों ने दो युवकों के शव पड़े हुए देखे. दोनों के शव थोड़ी बहुत दूरी पर थे. जानकारी पर आसपास के लोग भी पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान आकाश निवासी दुर्गा नगर नुनिहाई व मनीष निवासी छदामी नगर प्रकाश नगर के रूप में की है. बस्ती के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। कुछ लोगों ने युवकों की मौत के पीछे साजिश की आशंका जताई. वहीं कुछ लोग ट्रेन की चपेट में आने की बात कह रहे हैं. बताया जाता है कि दोनो अच्छे दोस्त थे और दोनों एक कांच की फैक्ट्री में काम करते थे. मंगलवार सुबह फैक्ट्री दोनों साथ गए थे. लेकिन रात को घर नहीं पहुंचे. सुबह इन दोनों के शव रेलवे लाइन किनारे पड़े मिले. पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.