आगरालीक्स….रात से गायब था लैब टैक्नीशियन, सुबह आगरा किला के पास मिला शव. हत्या की आशंका.
आज सुबह लोग बिजली घर पर स्थित अम्बेडकर पार्क में बैठे थे. उन्होंने एक युवक के शव को पड़ा देखा. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रकाबगंज दिनेश कुमार मौके पर पहुुंच गए और उन्होंने जानकारी करने के बाद लोगों के सहयोग से उसकी पहचान कर ली. युवक डब्बू पुत्र रघुनाथ नगला पुलिया जगनेर रोड शाहगंज का है. मौके पर एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे पहुंच गए और जानकारी ली. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया युवक ट्रांस यमुना कालोनी में स्थित एक लैब में टैक्नीशियन था. रात को घर नहीं पहुुंचा. उसकी परिजनों ने तलाश की. युवक के मुंह पर चोटों के निशान है. संभवत उसकी हत्या कर दी गई है. युवक के दो बच्चे हैं. मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी निरीक्षक रकाबंज ने बताया युवक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.