आगरालीक्स…(3 June 2021 Agra news) आगरा में दो युवतियों की हत्या कर फेंकी गई थी लाश. पुलिस दोनों की नहीं कर सकी शिनाख्त. स्केच भी तैयार, पर नहीं लग रहे सुराग…पढ़ें पूरी खबर
आगरा में बीती 27 मई और 29 मई को दो युवतियों की हत्या कर उनके शव को फेंका गया था लेकिन दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा है. पुलिस दोनों ही युवतियों की अभी तक पहचान नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस इन दोनों ही मामलों में तेजी दिखा रही है. एक मृतका का स्केच तैयार कर आसपास के जिलों और राज्यों की पुलिस को भी भेजा गया है जिससे कि कोई ठोस सबूत हाथ लग सकें.
बता दें कि 27 मई बिचपुरी सिकंदरा के बिचपुरी मार्ग स्थित अंसल कोर्टयार्ड के पास जंगल में एक युवती की लाश मिली थी. युवती की उम्र 25 वर्ष के ही आसपास की होगी. वह सलवार सूट पहने हुई थी. पुलिस ने युवती की शिनाख्त करने के प्रयास किए लेकिन कुछ पता नहीं चला. मृतका का स्केच तैयार कर राजस्थान, हरियाणा व मध्य प्रदेश पुलिस को भी भेजा गया है लेकिन अभी तक कुछ सुराग हाथ नहीं लग पाया.
29 मई को भी पुलिस को झरना नाला के जंगल में युवती की लाश मिली थी. बुधवार को इस युवती का भी पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया है. बता दें कि 29 मई को बोरे में बंद लाश मिली थी. युवती जींस और टॉप पहने हुई थी. उसकी हत्या के बाद लाश को चादर में लपेटकर बोरे में रखा गया था. शव दो से तीन दिन पुराना था. घटनास्थल यमुना एक्सप्रेस वे से लगा होने के चलते आशंका है कि हत्यारे उसे किसी दूसरे शहर से यहां लाकर फेंक गए. पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उसका डीएनए सैंपल सुरक्षित रखा गया है.