आगरालीक्स…(5 October 2021 Agra News) आगरा में विवाहिता की मौत. 8 दिन पहले लगाई थी फांसी. छह महीने पहले हुई थी शादी
आगरा में 8 दिन पहले फांसी लगाने वाली विवाहिता की मंगलवार को मौत हो गई. थाना डौकी के कछपुरा गांव में रहने वाली शिवानी ने 27 सितंबर को घर में फांसी लगा ली थी. शिवानी का मायका थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में है. बताया जाता है शिवानी की शादी कछपुरा गांव में रहनेव ाले तरुण कुशवो से छह महीने पहले ही हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों पति—पत्नी का छोटी—मोटी बातों पर भी विवाद होने लगा था. अक्सर इनमें झगड़ा होता था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झगड़े के दौरान ही शिवानी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा ली. इस पर तरुण और अन्य लोगों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसे बचाया और फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया.
मंगलवार को उपचार के दौरान शिवानी की मोत हो गई. तड़के उसने दम तोड़ दिया. इधर शिवानी की मौत के बाद मायका पक्ष के लोग भी आ गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शिवानी के पति से पूछताछ भी की है. हालांकि अभी कोई तहरीर पुलिस के पास नहीं आई है.