आगरालीक्स…आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर ने पिता की तबीयत खराब होने पर भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से नाम वापस लिया। मोहम्मद शमी भी नहीं खेलेंगे।
दीपक चाहर ने निजी कारणों का दिया हवाला
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। इस सीरीज से दीपक चाहर ने निजी कारणों से खुद को अलग कर लिया है। माना जा रहा है कि दीपक चाहर ने अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण यह फैसला लिया है।
चाहर की जगह आकाशदीप को जगह
दीपक चाहर की जगह बीसीसीआई ने आकाश दीप को शामिल किया है, जबकि मोहम्मद शमी भी वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।
भारत की टीम अब यह होगी
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।
वनडे और टेस्ट मैचों की टाइमिंग
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरूी होगा। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से ही खेले जाएंगे।