
दीपिका पादुकोण वीडियो में 98 महिलाओं के साथ महिलाओं के लिए बराबरी की आवाज बुलंद करती नजर आ रही हैं। विडियो का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है और इस विडियो के प्रड्यूसर दिनेश विजान हैं। 34 मिनट के इस वीडियो को ‘माई चॉइस’ शीर्षक दिया है।
बताते चलें कि इससे पहले दीपिका फिल्म कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी में अजदानिया के साथ काम कर चुकी हैं।
विडियो में दीपिका ने कहा, ‘मैं अपनी पसंद के हिसाब से जैसे चाहती हूं, वैसे जिंदगी गुजार सकती हूं। जैसा चाहती हूं, वैसे कपड़े पहन सकती हूं, यह फैसला कर सकती हूं कि मेरी काया कैसी होगी, कब शादी करना चाहती हूं। यह फैसला मुझे करना है कि मैं स्ट्रेट रहना चाहती हूं या समलैंगिक।
इस विडियो में फरहान अख्तर की पत्नी अधुना, बहन जोया अख्तर और होमी की डिजाइनर पत्नी अनीता भी नजर आ रही हैं। विडियो में शामिल सभी 99 महिलाएं काले रंग के परिधान में हैं।
Leave a comment