आगरालीक्स…हमले के बाद पहली बार सैफ आए सामने. अस्पताल से हुए डिस्चार्ज. खुद चलकर मीडिया से मिले, आभार भी जताया
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. चाकू से हमले की घटना के पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अस्पताल से बाहर निकलकर वह खुद पैदल चलकर मीडिया और फैंस के पास पहुंचे और अभिवादन किया. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी. इसके बाद वो अपने घर लौट गए हैं.
16 जनवरी की सुबह हमलावर ने उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से हमले किए थे जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चला जहां उनकी कई घंटे की सर्जरी भी हुई.