Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Delhi CM Arvind Kejriwal on ED remand for six days
आगरालीक्स…दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल छह दिन तक ईडी की रिमांड पर. रिमांड में रहकर मनेगी होली. कोर्ट ने नहीं दी राहत.
दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट ने छह दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है. इससे पहले तीन घंटे सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. केजरीवाल को आज दोपहर दो बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. दोपहर सवा 2 बजे से सुनवाई शुरू हुई जो कि शाम सवा 5 बजे तक चली थी.
केजरीवाल शराब नीति केस में मास्टरमाइंड: ईडी
ईडी ने केजरीवाल के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. साथ ही सीएम को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया. ईडी ने दावा किया कि इस केस से जुड़े कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाए गए और कई सारे फोन तोड़े गए हैं. ईडी के अनसुार दिल्ली शराब नीति को बनाने में केजरीवाल सीधे तौर पर शामिल थे. दो बार कैश ट्रांसफर किया गया. पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड़ दिए गए. केजरीवाल पंजाब और गोवा चुनाव के लिए फंडिंग चाहते थे. गोवा चुनाव के लिए 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल हुआ.