कलक्ट्रेट में हुई बैठक के बाद सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान ने बताया कि 18 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा, जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण नहीं हटा है, पहले उन सडकों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अवैध निर्माण वाले मकानों को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम नोटिस जारी करेगा, इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
हटाने के बाद अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई
दीपावली से पहले शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया था। नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ आगे अवैध निर्माण न करने की चेतावनी दी गर्इ् थी। इसके बाद भी नालियों पर निर्माण कर लिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान ने बताया कि जहां पूर्व में अभियान चलाया गया था, वहां भी जांच की जा रही है, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महानगर के क्वार्सी इलाके की जनकपुरी कॉलोनी के एक अपार्टमेंट में चल रहे सेक्स रेकेट के गोरखधंधे पर पुलिस की नजर पहुंच गई।
मंगलवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर फ्लैट से एक कॉलेज की दो छात्राओं और दो युवकों को दबोच लिया। बाद में छात्राओं को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
मामला कुछ इस तरह है कि जनकपुरी स्थित अपार्टमेंट में एक युवक अपने को हाईडिल के अधिकारी का ड्राइवर बताकर किराए पर रहता था। जिसके यहां आए दिन एक डिग्री कालेज की कुछ अलग-अलग छात्राओं का आना जाना था।
�जब क्षेत्र के लोगों का कुछ शक हुआ तो मंगलवार सुबह सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा तो दो छात्राओं को दो युवकों के साथ आपत्तिजनक�� अवस्था में पकड़ लिया।
�इनमें एक छात्रा ड्रैस में थी। जिन्हें जमकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं एक युवक भाग जाने में सफल रहा। एकपुलिस की हिरासत में है।
Leave a comment