आगरालीक्स… आगरा में पूर्व मंत्री का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया है, अब सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए गुरुवार से अभियान चलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,बुधवार को बसपा विधायक व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के शास्त्रीपुरम स्थित आवास के बगल की जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया था, इसे एडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया, हालांकि, पूर्व मंत्री ने मीडिया में बयान दिया है कि जमीन पर उनका कब्जा नहीं था और उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी भी नहीं है।
टास्क फोर्स सरकारी जमीन कराएगी मुक्त
बुधवार को डीएम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य विभागों के साथ बैठक की। सभी विभागों से उनकी जमीनों पर कब्जों की जानकारी ली गई। ककरैठा में विभाग की जमीन पर लंबे समय से कब्जा चला आ रहा है। न्यायालय में चल रहे मुकदमे का फैसला अब निगम के पक्ष में हो चुका है, लेकिन कब्जा अब भी बरकरार है। वहीं उद्यान विभाग ने पालीवाल पार्क में भूमि पर कब्जे की जानकारी दी। डीएम ने गुरुवार को ही दोनों कब्जे हटाकर जमीन मुक्त कराने के आदेश दिए। इसमें संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी। अन्य विभागों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कार्रवाई की तिथिवार रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीए प्रशासन निधि श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।