आगरा के सुमित ने 110११० किग्रा वर्ग में स्कॉट 220 किग्रा, बेंच प्रेस 145 किग्रा, तथा डेडलिफ्ट 200 किग्रा ,कुल 565 किग्रा भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया । सुमित ने पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी रजत पदक जीतकर आगरा तथा राज्य का नाम रोशन किया था । सुमित ने इस जीत का श्रेय के सचिव व कोच चंद्रसेन शर्मा को दिया हैं।
हाथरस जिले के एदलपुर गाव निवासी हिमांशु उपाध्याय ने सब जूनियर 60 किग्रा वर्ग में स्कॉट 115 किग्रा बेंच प्रेस 75 किग्रा तथा डेडलिफ्ट 140 किग्रा कुल 330 किग्रा भार उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया । उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है।
Leave a comment