आगरालीक्स ….(Agra News 5th September)डेंगू से फीरोजाबाद में हाहाकार, आगरा में डेंगू के संदिग्ध मरीज बढे, एसएन मेडिकल कालेज पहुंचे अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, पूछा कैसा इलाज चल रहा है, दवा तो नहीं खरीद रहे।
आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में डेंगू केस बढने लगे हैं। एसएन के बाल रोग विभाग में 16 और मेडिसिन विभाग में 13 मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों के इलाज और डेंगू की रोकथाम के लिए रविवार को नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव हेमंत राव एसएन मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां उन्होंने एसएन के मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछा, उनसे डेंगू के इलाज की जानकारी ली।
मरीजों से पूछा, दवा खरीदनी तो नहीं पड रही
अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में भर्ती पिनाहट निवासी धर्मपाल सिंह के परिजन से पूछा, दवा तो नहीं खरीदनी पड रही हैं। इलाज सही मिल रहा है, कोई परेशानी तो नहीं है। इसके बाद फीरोजाबाद निवासी दीपेंद्र से हाल जाना, पूछा कब भर्ती हुए, खाना मिल रहा है कि नहीं। इसके बाद डेंगू के वार्ड को देखा।

मरीज का इलाज करने में लगता है कि कितना समय
नोडल अधिकारी ने एसएन के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता से पूछा कि मरीज को भर्ती कर इलाज करने में कितना समय लगता है। उन्हें बताया कि इमरजेंसी में मरीज आता है, वहां डेंगू की जांच की जाती है। रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वार्ड में रेपफर कर दिया जाता है, दो घंटे में इलाज शुरू हो जाता है।
अभी तक 50 मरीज भर्ती, एक की मौत
नोडल अधिकारी को एसएन के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 14 अगस्त से डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं। अभी तक 50 मरीज भर्ती हो चुके हैं, 20 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए, एक मरीज की मौत हुई है। यह मरीज गंभीर हालत में फीरोजाबाद से एसएन रेफर किया गया था।