फिरोजाबादलीक्स..(10 September 2021 Firozabad news) फिरोजाबाद में डेंगू का प्रकोप. 77 और बच्चों मे मिला डेंगू. हालात हो रहे ज्यादा खराब.पढ़िये पूरी खबर
77 और बच्चों मे मिला डेंगू
फिरोजाबाद मे डेंगू का प्रकोप दिन पे दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.डेंगू और वायरल का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रोज दोगुनी रफतार से डेंगू और वायरल के केस बढ़ते ही जा रहे है इसके चलते लोग काफी डरे हुए है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज शुक्रवार को फिरोजाबाद मे 77 नए डेंगू के केस मिले है. इसके अलावा डेंगू की रैपिड जांच में 165 बच्चों में डेंगू के प्राथमिक लक्षण मिले हैं.आंकड़ा देखा जाए तो हर 24 घंटे के अंदर 180 नए मरीजों को भर्ती किया जा चुका है.हालात काफी खराब हो गए है.लगातार डेंगू से हो रही मौत ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है.
ओपीडी में 14 घंटे डयूटी दे रहे डॉक्टर्स
डेंगू के लगातार केस बढ़ने से स्थिति सामान्य होने के बजाय गंभीर हो रही है. मरीजों का अस्पताल में आना जाना लगा ही हुआ है. वहीं डॉक्टर्स की बात करें तो वह लगातार मरीजों का इलाज करने में लगे हुए है. ओपीडी में चिकित्सक 14—14 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. जगह न हाने के कारण जिन बच्चों की हालत गंभीर है उन बच्चों को आगरा भेजा जा रहा है. वायरल का प्रकोप इतना ज्यादा हो गया है कि अस्पताल तो दूर गली, मोहल्लों के क्लीनिक पर भी मरीजों की भीड़ लग रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिरोजाबाद के देहात ऐरिया में डॉक्टर की टीम भेजी जा रही है जो पता लगा रही है की डेंगू का कौनसा वेरियेंट बच्चों में सबसे अधिक पाया जा रहा है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 400 से अधिक बच्चे मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. डेंगू और कोविड की जांच कराई जा रही है.यदि किसी बच्चे की स्थिति गंभीर है तो उसे भर्ती किया जा रहा है.जो दवा से ठीक हो रहे हैं, उनको दवा दी जा रही है।