नईदिल्लीलीक्स (08th October 2021 )… हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम दोषी करार. सीबाआई अदालत 12 अक्टूबर को सुनाएगी सजा.
दस जुलाई को हुआ था मर्डर
बता दें दस जुलाई 2002 को डेरा प्रबंधन समिति के सदस्य रहे रणजीत सिंह निवासी कुरुक्षेत्र की हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला था कि डेरा प्रबंधन को शक हो गया था कि साध्वी यौन शोषण का गुमनाम पत्र रणजीत ने अपनी बहन से दिलवाया था। तब रणजीत के पिता ने सीबीआई जांच की मांंग की थी। इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 2007 में आरोपियों पर चार्ज लगाए गए थे। इसके बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, कृष्ण कुमार, अवतार, जसवीर, सबदिल को गिरफ्तार किया गया था।

12 अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा
शुक्रवार को पंचकुला की सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच आरोपियों को दोषी करार दिया। सभी को 12 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि बीते 12 अगस्त को इस मामले में अंतिम बहस पूरी हुई थी। कोर्ट को 26 अगस्त को फैसला सुनाना था।