Destar will provide better opportunities to the youth of Agra…#agranews
आगरालीक्स..(27 December 2021 Agra News) आगरा में आईटी, बैंकिंग, विनिर्माण, खुदरा उद्योग के क्षेत्र में डेस्टार प्रदान कराएगा ताजनगरी के युवाओं को बेहतर अवसर…
डेस्टार देगा बेहतर अवसर
ताजनगरी के युवाओं में योग्यता (विशेषकर कम्यूनिकेशन स्किल) तो बहुत है लेकिन सम्भावनाएं कम। विशेषकर आईटी, बैंकिंग, विनिर्माण और खुदरा उद्योग जैसे क्षेत्र में। कोरोना महामारी के बाद एक और जहां वैश्विक स्तर पर बाजार खुलने से अवसर बढ़ रहे हैं वहीं युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार सही मौके तक पहुंचने का रास्ता नहीं मालूम होता। डेस्टार ताजनगरी के युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान कराने में मदद करेगा।
युवाओं को वर्कशॉप में दी जानकारी
यह जानकारी डेस्टार (ग्लोबल आईटी स्टॉफिंग एंड सर्विसेज कम्पनी) के संस्थापक अविनाश सिंह व प्रबंध निदेशक नकुल पासी ने कॉरपरेट पार्क, संजय प्लेस स्थित डेस्टार कार्यालय में युवाओं के लिए आयोजित वर्कशॉप व उद्घाटन अवसर पर दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजन कर किया गया। मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन ने कॉल के माध्यम से ताजनगरी के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डेस्टार का मार्गदर्शन शहर के युवाओं का भविष्य संवारने में मददगार होगा। विश्व की जानी मानी मल्टीनेशनल कम्पनियों में भी सम्भावनाओं के रास्ते खुलेंगे।
डीईआई से पार्टनरशिप कर स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेंगे अवसर
सीएफओ एंड निदेशक खुशीराम बताया कि दयालबाग शैक्षिक संस्थान जैसे विवि के साथ साझेदारी कर स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान किए हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिल्ली आईआईटी कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. हुजूर सरन, दयालबाग के उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, स्फीहा के सचिव पंकज गुप्ता, प्रो. प्रेम स्वरूप आदि उपस्थित थे।