
आगरालीक्स……. मदर डेयरी का दूध, नेस्ले की मैगी को छोडिए प्रतिष्ठित कंपनी रेकिट बेनेकिसर का डेटॉल साबुन 125 ग्राम आगरा में सब स्टैंडर्ड मिला है। स्थानीय ड्रग डिपार्टमेंट ने वर्ष 2014 में तपन मेडिको, बाग फराजाना से डेटॉल साबुन के सैंपल लिए गए। इन्हें जांच के लिए गवर्नमेंट लैब लखनऊ भेजा गया। इसमें डेटॉल सोप सब स्टैंडर्ड निकला है, डेटॉल सोप का वजन 125 ग्राम लिखा हुआ था, जांच में वजन 117 0478 ग्राम निकला है।इसी तरह ओरेंज टिंचर भी सब स्टैंडर्ड निकला है। इसके सैंपल बिना लाइसेंस से चल दुकान चला रहे संतोष कुमार की वाल्मीकि बस्ती लोहा मंडी से लिए गए थे।
वहीं, रॉल्ड गॉज पटटी के सैंपल भी पफेल हो गए हैं। यह सैंपल कटरा मदारी खां स्थित संजय आनंद के मेडिकल स्टोर से लिए गए थे। एवन वीविंग सर्जिकल डिपार्टमेंट द्वारा बनाई गई पटटी भी सब स्टैंडर्ड निकली है। इसी तरह कई अन्य दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर रमेश चंद्र का कहना है कि है कि सब स्टैंडर्ड दवाएं मिलने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment