आगरालीक्स…(23 June 2021 Agra News) ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शनों की एंट्री बंद हुई. गर्मी से परेशान श्रद्धालुओं का टूटा सब्र. सिक्योरिटी से हुई भिड़ंत..इस लिए की गई एंट्री बंद
सैकड़ों लोग पहुंच रहे बांके बिहारी जी
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी जी की महता सबसे अलग है. सैकड़ों लोग इस समय दर्शनों के लिए वृंदावन जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमड़ रही है. कोविड को लेकर नियम बनाए गए हैं लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है जिसके कारण उन्हें बिहारी जी के दर्शनों के लिए काफी समय तक लग जाता है. लेकिन बुधवार को मंदिर प्रबंधन की ओर से कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी गई. इसका कारण केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति थीं. साध्वी निरंजन ज्योति बुधवार को ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए यहां पहुंची थीं जिसके कारण कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी गई थी.
गर्मी में परेशान श्रद्धालुओं का फूटा गुस्सा
इधर एंट्री बंद होने से गर्मी में परेशान श्रद्धालुओं में गुस्सा छा गया. उनका सब्र का बांध टूट गया. उनकी और मंदिर की सिक्योरिटी से जुड़े गार्डों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई. श्रद्धालु जबरन मंदिर में प्रवेश के लिए अड़ गए और सुरक्षागार्ड उन्हें रोकने के लिए तैनात हो गए. इसके बाद सेवायतों और दूसरे श्रद्धालुओं ने किसी तरह बीच बचाव कराया और मामले को शांत कराया. बता दें कि इस समय नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. कई श्रद्धालु ऐसे होते हैं जो कि न तो मास्क लगाए हुए होते हैं और न ही शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाता है.