आगरालीक्स …आगरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को हाईवे पर दौडा दौडा कर पीटा। छात्र जान बचाकर भागने लगे, उन्हें दबोच लिया, चार छात्रों के गंभीर चोट आई हैं। इस मामले में छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक के छात्रों का ढाबा संचालक से पैसे देने को लेकर विवाद हो गया। बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र प्रांजल व शुभम के साथ युवकों ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर मारपीट कर दी। सूचना पर कॉलेज से छात्रों के अन्य साथी भी ढाबे पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इन छात्रों को भी दौड़ा-दौड़ाकर डंडे व सरिया से बुरी तरह पीट डाला। इससे बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र ऋषभ शर्मा तथा अंतिम वर्ष के आदित्य तिवारी, अनुराग यादव के सिर में चोट आई है। रोशन वर्मा के हाथ की हड्डी टूट गई।पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीण युवक भाग गए।
पुलिस छानबीन में जुटी
ढाबा संचालक सिकंदरा निवासी सचिन गोस्वामी तथा अरसेना निवासी विक्रम यादव व नीरज यादव के खिलाफ सिकंदरा थाने में शिकायत की है। ढाबा संचालक का कहना है कि सामान के पैसे न देने पर झगड़ा हुआ था। इसमें उनके भी दो लोग घायल हुए हैं। इंसपेक्टरअनिल यादव ने बताया ढाबा संचालक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment