आगरालीक्स…यूपी में डिजिटल रॉबरी…बदमाशों ने कारोबारी का अपहरण किया और एक घर में बंधक बनाकर खाते में ट्रांसफर कराए 1.3 करोड़ के बिटकॉइन…
यूपी के एक लखनऊ से कुछ दिन पहले एक ऐसी रॉबरी सामने आई जिसने पुलिस को भी अचंभित कर दिया. बदमाशों ने रियल एस्टेट डीलर बनकर एक कारोबारी का अपहरण किया और उसे एक घर में ले जाकर बंधक बना लिया. बाद में बदमाशों ने 1.3 करोड़ रूपये के बिटकॉइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को अरेस्ट तो कर लिया लेकिन बदमाशों की इस हाइटेक रॉबरी ने पुलिस को शॉक्ड कर दिया.
ये मामला
लखनऊ के कालिंदी पार्क के पास इंद्रप्रस्थ ग्रैंड के कारोबारी अर्जुन भार्गव रहते हैं. इनकी पत्नी प्राची सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने रियल एस्टेट डीलर होने के नाम पर उनसे संपर्क किया और 7 अगस्त को बाराबंकी में एक प्लॉट दिखाने के लिए कहा. तीनों ने अर्जुन भार्गव को बारांबंकी में प्लॉट दिखाने ले जाने के नाम पर अगवा कर लिया. रास्ते में कारोबारी के हाथ पैर बांध दिए और एक घर में ले गए जहंा तीन घंटे तक कारोबारी को प्रताड़ित किया गया.
पीड़ित कारोबारी की पत्नी ने तहरीर में कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उनके पति को बंदूक का डर दिखाकर पासवर्ड बताने के लिए मजबूर किया ओर फिर सभी बिटकॉइन अपने खाते में ट्रांसफर करालिए. ये बिटकॉइन 1.3 करोड़ रूपये के थे. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया जिनके नाम संदीप प्रताप सिंह, विजय प्रतप सिंह और राजवीर सिंह हैं. इनके पास से 30 हजार रूपये कैश, एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और एक कार भी बरामद की.