आगरालीक्स…(27 November 2021 Agra News) देश में फिर से कोरोना पर चर्चाएं शुरू. अलर्ट के बीच आज पीएम ने दो घंटे तक की बैठक. जानिए क्या कहा. आगरा प्रशासन का कोरोना को लेकर अपडेट
कोरोना को लेकर फिर चर्चाएं तेज
देश में एक बार फिर से कोरोना को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कोरोना की इन चर्चाओं को तीसरी लहर के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल इसका कारण साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर है जिसे लेकर विश्व के कई देशों में दहशत तक फैल गई है. लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं तो वहीं इंडिया में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी कर चुका है. लोगों से सुरक्षा बरतने और वैक्सीनेशन करवाने पर जोर दिया जा रहा है. इस अलर्ट के बीच आज पीएम मोदी ने भी कोरोना के इस वैरिएंट को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने पर उठा सवाल
इधर शुक्रवार को ही देश में इंटरनेशनल फ्लाइट्स फिर से शुरू करने का ऐलान किया जा चुका है. 13 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी जो कि कोरोना की पहली लहर की शुरुआत से ही बंद थीं. कोरोना के नए वैरिएंट के बीच शुरू हो रही इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं. आज की बैठक में खुद पीएम मोदी ने इस छूट की फिर से समीक्षा करने के लिए कहा है. इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है खासकर उन देशों के नागरिकों के लिए जो कि कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देश हैं.
आगरा में कोरोना काबू में
आगरा के लिए अच्छी बात ये है कि आगरा में कोरोना पूरी तरह से काबू में है. नवंबर माह की शुरुआत से ही आगरा कोरोना फ्री हो गया था. इस माह में केवल एक ही कोरोना संक्रमित आगरा में मिला है. शनिवार को प्रशासन ने इसको लेकर ताजा अपडेट जारी किया जिसके अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 5 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई, जिसमें से कोई भी मरीज नहीं मिला है. आगरा में इस समय केवल एक ही कोरोना मरीज है.