आगरालीक्स… आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह कोरोना पॉजिटिव, डीएम की अनुपस्थित में सीडीओ जे रीभा उनका कार्य देखेंगी।
आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, इसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है, इसके बाद डीएम प्रभु एन सिंह छुटटी पर चले गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में सीडीओ आगरा जे रीभा कार्य देखेंगी।
बहुत ही मामूली लक्षण
डीएम प्रभु एन सिंह की आरटीपीआर की रिपोर्ट पाजिटिव आई है लेकिन उन्हें बहुत ही मामूली लक्षण हैं।
कमिश्नर, एसएसपी, एसएन के प्राचार्य सहित कई अधिकारी हो चुके हैं संक्रमित
आगरा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज के इंतजाम में लगे जिला प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही डाक्टर, नर्स और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार, एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा संजय काला, एसएसपी आगरा बबलू कुमार के साथ ही तमाम अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 50 से अधिक डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
एसएसपी बबलू कुमार के पॉजिटिव होने पर 72 घंटे क्वांरटीन रहे थे डीएम
डीएम प्रभु एन सिंह से पहले एसएसपी बबलू कुमार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, एसएसपी बबलू कुमार की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके साथ बैठकों में शामिल हुए डीएम प्रभु एन सिंह 72 घंटे के लिए होम क्वारंटीन हुए थे, इसके बाद एंटीजन टेस्ट कराया था, इसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।