आगरालीक्स…थाने से 35 लाख की अंग्रेजी शराब गायब. एसएसपी और डीएम ने मारा छापा तो सामने आई हकीकत. जमा लाइसेंसी शस्त्र भी मिले कम. थाना प्रभारी और हैड मुहर्रिर
थाने से शराब का बड़ा गोलमाल
कासगंज के कोतवाली देहात में से 35 लाख रुपये की शराब गायब होने की खबर मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां शराब का बड़ा गोलमाल किया गया है. बताया जाता है पूर्व में भारी संख्या में पकड़े गए शराब के स्टॉक में से करीब 1400 पेटी गायब मिली हैं जिनकी कीमत 35 लाख रुपये बताई गई है. गड़बड़ी की सूचना पर डीएम डॉ. विभा चहल और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने थाने पर छापा मारा. टीम को यहां जमा लाइसेंसी शस्त्रों की संख्या में भी कमी मिली है. सूचना पर आईजी अलीगढ़ पीयूष मोर्डिया और अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल भी मौके पर पहुंच गए. छापे में जब शराब के मिलान अभिलेख चेक किए गए तो 1400 पेटी गायब मिलीं. बताया जाता है कि टीम ने थाना प्रभारी इंद्रेश पाल सिंह और हैड मुहर्रिर रिसाल सिंह को बार—बार संपर्क कर बुलाने की कोशिश की लेकिन दोनों नहीं पहुंचे. एसएसपी ने इस बड़ी गड़बड़ी पर कार्रवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है. दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है.