Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
DM’s racket bid 10 crores in e-auction
नईदिल्लीलीक्स(17th September 2021)… नीलामी में नोएडा के जिलाधिकारी के रैकेट की कीमत दस करोड़ रुपये लगी.
ई नीलामी का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर सरकार की ओर से पीएम को पिछले दो सालों में मिले उपहार और स्मृति चिन्हों की ई नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। यह ई—नीलामी सात अक्तूबर तक चलेगी। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन की स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर पदक हासिल करने वाले कृष्ण नागर और सुहास एलवाई के रैकेटों की बोली दस—दस करोड़ रुपये लग चुकी है। बता दें कि सुहास एलवाई नोएडा के जिलाधिकारी हैं।
लोग दिखा रहे दिलचस्पी
इस ईनीलामी में टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के रैकेट ग्लब्स और भाले में लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। संस्कृति मंत्रालय द्वारा पीएम मोदी को मिले 1300 उपहारों की ई नीलामी में देश के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की बोली एक करोड़ बीस लाख रुपये लग चुकी है।
इनकी बोली एक करोड़ तक पहुंची
वहीं टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित एंटिल के भाले की बोली एक करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के आॅटोग्राफ वाले एक फ्रेम की बोली भी एक करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। भारतीय महिला टीम के रक्षक ब्रांड हॉकी स्टिक की बोली भी एक करोड़ रुपये लग चुकी है। इस हाकी स्टिक पर 28 नंबर लिखा है। जो महिला हॉकी टीम की कैप्टन रानी रामपाल का जर्सी नंबर भी यही है।