Do you also see your ancestors in dreams during Pitr Paksha..know the reason
आगरालीक्स…पितृपक्ष के दौरान क्या आपको भी सपने में दिखाई देते हैं आपके पूर्वज. जानिए क्या है इसका मतलब और क्यों सपनों में बार-बार आते हैं पूर्वज
इस समय पितृपक्ष चल रहा है. 10 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो गए हैं जो कि 25 सितंबर तक चलेंगे पितृपक्ष में लोग अपने पूर्वजों के नाम से तर्पण और पिंड दान करते हैं और पितृ उनको आशीर्वाद देते हैं, लेकिन अक्सर ये भी होता है कि पितृपक्ष के दौरान सपनों में आपको अपने पूर्वज दिखाई देते हैं. जानिए ऐसा क्यों होता है
गरूड़ पुराण के अनुसार जब किसी व्यक्ति की अंतिम क्रिया विधि विधान से नहीं होता है तो उस व्यक्ति को सद्गति नहीं होती है. इसलिए वो अपने वंशजों को सपने में दिखाई देने लगते हैं. साथ ही इसका दूसरा कारण यह भी है कि अगर आपके पूर्वजों की कोई ख्वाहिश पूरी नहीं हुई है तो भी वह सपने में आते हैं.
सपनों में कैसे दिखाई देते हैं पूर्वज और क्या है उसका मतलब
अगर सपने में पूर्वज आपको प्रसन्न दिखाई देते हैं तो यह काफी शुभ है. इसका मतलब है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं. साथ ही आपको सभी कष्टों से मुक्ति मिलने वाली है
अगर सपने में आपके पूर्वज आपके बालों पर हाथ फेरते हुए दिखाई देते हैं तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आप पर जो मुसीबत आने वाली थी, पितरों ने आपको उससे बचा लिया है.
यदि सपने में पितृ आपको शांत दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आपके पितृ आपसे संतुष्ट हैं और आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही आपको करियर और व्यापार में सफलता मिल सकती है.
अगर सपने में आपको पितृ रोते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह अशुभ है. कोई समस्या आ सकती है. ऐसे में इन सब परेशानियों से बचने के लिए पिंड दान और तर्पण करें.