Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Doctor car theft in Agra in Night #agranews
आगरालीक्स ….(Agra News 24th September) आगरा सड़क खुदी होने पर घर से कुछ दूर पर डॉक्टर ने कार खड़ी कर दी, कार से आए चोर डॉक्टर की कार चोरी कर ले गए। डॉक्टर का कहना है कि कार में रखा सर्जिकल सामान वापस कर दें, उसे कोई नहीं खरीदेगा।
आगरा के सोरों कटरा, शाहगंज में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता दीक्षित रहती हैं, उनके पति डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा यूरोलॉजिस्ट हैं। डॉ. सरिता दीक्षित का कहना है कि उनके घर की गली का रास्ता खुदा हुआ पड़ा है, इसलिए उन्होंने अपनी कार को घर से कुछ दूर खड़ा कर दिया, सुबह देखा तो कार गायब थी। इसके बाद सीसीटीवी चेक किए गए।
कार से आए चोर, हाईटेक तरीके से की चोरी
पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए, एक मोटर्स के कार्यालय में लगे सीसीटीवी में चोर दिखाई दे गए। गुरुवार सुबह 4 45 बजे कार से चोर आए। एक चोर कार से उतरा, उनसे मास्क पहन रखा था, हाथ में टैबलेट के आकार की मशीन थी, उससे सेंट्रल लॉक सिस्टम फेल करने के बाद कार स्टार्ट की और लेकर चला गया।
कोई नहीं खरीदेगा सर्जिकल उपकरण
डॉक्टर दंपती का कहना है कि कार में 20 हजार के सर्जिकल उपकरण रखे हुए थे, इन्हें कोई नहीं खरीदेगा, इसलिए उपकरणों को वापस कर दें, उपकरण नहीं मिले तो मरीजों का इलाज करने में समस्या आएगी।