आईएमए की बैठक में भिडे डॉक्टर
आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टरों की संस्था आईएमए में डॉक्टर एक दूसरे से भिड गए, एक डॉक्टर बोलीं गलत काम मत करो, पैसे चाहिए तो मुझसे मांग लो झोलाछाप हॉस्पिटल में आईएमए के डॉक्टरों द्वारा इलाज करने और रजिस्ट्रेशन कराने के विरोध में बैठक बुलाई गई थी, जिनके नाम झोलाछाप हॉस्पिटल की लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने ही आईएमए के विरोध में मोर्चा खोल दिया। आईएमए के पदाधिकारी डॉक्टरों को सही काम करने का पाठ पढाने आए थे, वहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें समझा दिया कि झोलाछाप हॉस्पिटल में वे इलाज कर रहे हैं तो कोई गलत काम नहीं है। भले ही मरीजों की मौत हो जाए।
गुरुवार को आईएमए भवन में बैठक बुलाई गई, बैठक में झोलाछाप हॉस्पिटल में इलाज करने वालों ने मीडिया में बयान दे रहे पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनसे कहा कि आईएमए से निष्कासित कैसे कर सकते हो, यह कहां लिखा है कि एक डॉक्टर एक ही जगह इलाज कर सकता है। डॉक्टर तो कहीं भी इलाज कर सकता है। इसे लेकर डॉक्टर आपस में भिड गए, एक डॉक्टर ने यहां तक कह दिया कि गलत काम मत करो, पैसे चाहिए तो मुझसे मांग लो। कुछ सदस्यों ने अक्टूबर में समाप्त हो रहे आइएमए के कार्यकाल को अप्रैल तक बढ़ाने की बात कह दी। इस पर विरोध शुरू हो गया, वरिष्ठ सदस्य बैठक को बीच में छोड़कर चले गए।
बोलने से रोक दिया
बैठक में आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एसएस सैनी पहुंच गए। वे एनएबीएच के बारे में जानकारी दे रहे थे, इसी बीच एक सदस्य खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि बैठक किसी और उद्देश्य के लिए बुलाई गई थी। इन्हें बुलाकर समय खराब किया जा रहा है, इस पर वरिष्ठ सदस्यों ने आपत्ति करते हुए उन्हें बैठा दिया।