अलीगढ़लीक्स… ( 7 August ) । जेएन नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल आज खत्म हो गई। डॉक्टर ड्यूटी पर लौट आए हैं। प्रॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों को अधिकतम सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

आरडीए के सचिव मोहम्मद आदिल ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया है। प्रॉक्टर वसीम अली ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि ट्रॉमा सेंटर पर डाक्टरों को अधिकतम सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। समझौते के बाद डॉक्टर काम पर लौट आए हैं। मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं सुचारू हो गई हैं।
यह था मामला
उल्लेखनीय है कि एएमयू के बीए द्वितीय वर्ष का छात्र मुशीर निवासी मुरादाबाद पेट में दर्द होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में गया था, उस समय ड्यूटी पर डॉक्टर मुईबुल हक मौजूद थे और किसी मरीज का उपचार कर रहे थे। साथ में दर्द ज्यादा होने पर पहले उसे देख लेने को कहा। डॉक्टर ने थोड़ा इंतजार करने को कहा। इसी पर छात्र और डॉक्टर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आरोप है कि छात्र ने डॉक्टर से मारपीट कर दी।
डाक्टर और छात्र समर्थक भी एकत्रित हुए
यह देख वहां अन्य डॉक्टर भी आ गए। छात्र को मारपीट करते हुए सीएमओ कार्यालय ले गए। इसी बीच छात्र ने भी अपने समर्थकों को बुला लिया। दोनों ओर से एक दूसरे का मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा होने लगा ।
डॉक्टर सुरक्षा की मांग पर अड़े
सूचना पर प्रॉक्टोरियल टीम पहुंच गई और दोनों पक्षों को हटाकर अलग अलग कर दिया । लेकिन दोनों पक्ष देर रात्रि तक कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल की घोषणा कर दी ।
हड़ताल खत्म होने से मरीजों को मिली राहत
हड़ताल के चलते मौजूद मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी । आने वाले मरीजों को गार्ड ने हड़ताल का हवाला देकर लौटा रहे थे। हड़ताल खत्म होने से मरीजों को राहत मिली है। इंतजामिया ने हड़ताल की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के साथ बातचीत की सीसी फुटेज भी निकलवाए और समझौता कराने के साथ हड़ताल को समाप्त कर दिया।