आगरालीक्स…. आगरा के डीपीएस स्कूल में छात्रा को शिक्षक द्वारा परेशान करने का मामला थाने में पहुंचने पर कार्रवाई, शिक्षक सस्पेंड। जानें पूरा मामला।

आगरा के डीपीएस स्कूल की 11 वीं की छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक उन्हें परेशान कर रहा है, टयूशन पढ़ाने के लिए दबाव बना रहा है। टयूशन की फीस भी 12 हजार रुपये प्रतिमहीने तक है। इसका विरोध करने पर छात्रा को परेशान किया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाए थे कि शिक्षक की पत्नी ने उनके घर आकर धमकाया। इस मामले की शिकायत करने वे स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने शिक्षक का ही साथ दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी थी।
शिक्षक को किया सस्पेंड
डीपीएस आगरा के प्रो वाइस चेयरमैन सुनील अग्रवाल का मीडिया से कहना है कि शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही जांच कमेटी गठित की गई है, अभी तक अभिभावक ने लिखित शिकायत नहीं की है, स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को गंभीरता से लेते ही अपने स्तर से जां शुरू कर दी है। अभिभावकों से अपील है कि वे जांच में सहयोग करेंगे।