आगरालीक्स(09th September 2021 Agra news)… आगरा के सेंट जोंस कॉलेज, आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज में स्नातक में प्रवेश के लिए विवि ने वेब रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाकर…
तिथि बढ़ाई गई
आगरा के सेंट जोंस कॉलेज, आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज में स्नातक में प्रवेश के लिए विवि ने वेब रजिस्ट्रेशन की तिथि बढाकर 10 सितंबर तक कर दी है। आगरा के आंबेडकर विवि से आगरा के साथ ही मथुरा, पफीरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, अलीगढ, हाथरस के कॉलेज संबंद्ध हैं। इन कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। स्नातक में प्रवेश के लिए आंबेडकर विवि में वेब रजिस्ट्रशन कराना अनिवार्य है। वेब रजिस्ट्रेशन आनलाइन होता है, वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सात सितंबर थी, इसे बढाकर अब 10 सितंबर कर दिया गया है।

इस तरह करा सकते हैं वेब रजिस्ट्रेशन
आंबेडकर विवि की वेबसाइट
विवि की वेबसाइट पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एडमीशन 2021—22 पर जाएं।
वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तीन स्टेप में होगी
यूजी यानी स्नातक, बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए वेब रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प अलग हैं।
पीजी यानी एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलबी, बीएलआईबी के लिए अलग विकल्प दिया गया है।
यहां करें क्लिक
http://www.dbrau.org.in/EntranceFirstPageVideo.aspx