आगरालीक्स.. आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विवि ने बीएड का परीक्षाफल घोषित कर दिया है, बीएड सत्र 2016 17 का पहले की तरह ही अधूरा रिजल्ट घोषित किया गया है।
आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि का बीएड सत्र लेट चल रहा है। दो वर्षीय बीएड सत्र 2016 17 का परीक्षाफल गुरुवार की रात को घोषित किया गया। पीआरओ डॉ गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि बीएड सत्र 2016 17 में 25361 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 14849 छात्रों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। इस तरह 240 में से 228 कॉलेज के बीएड के छात्रों का परीक्षाफल घोषित किया है, 12 कॉलेज के बीएड छात्रों का परीक्षाफल रोक दिया गया है।
रिजल्ट के लिए क्लिक करें
http://dbrauaaems.in/All_Results.aspx