चारू यादव के साथ 83 छात्राओं को मेडल मिले हैं। जबकि मेडल से सम्मानित होने वाले छात्रों की संख्या महज 24 है। इस पर बुधवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि अब समय आ गया है, जब छात्रों को आरक्षण दिया जाए, ऐसा करने पर ही मेडल के मामले मेंं छात्र छात्राओं की बराबरी कर सकेंगे। उन्होंने एक शिक्षक के रूप में व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हुए कहा कि विकास की जरूरत है। आपके पंखों में मेडल से ताकत मिली है तो उडान भरने का भी साहस होना चाहिए। देश ही नहीं दुनिया की स्पर्धा में हिस्सा लें और अपनी मेहनत व आत्मविश्वास से मुकाम हासिल करें।
पुणे के एक कॉलेज से चार ज्ञान के सागर से बना राज्यपाल
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि 61 साल पहले 1954 में वे पुणे के एक कॉलेज से बीकॉम कर रहे थे। उस समय उनके प्रोपफेसर ने कहा था कि किताबी पढाई तो कभी भी कर सकते हैं, लेकिन आगे बढने के लिए चार बातों का हमेशा ध्यान रखना
1 स्माइल, स्माइल एंड स्माइल, हमेशा मुस्कुराते रहो, लेकिन गलत जगह और समय पर नहीं
2 एप्रिसिएट एप्रिसिएट एप्रिसिएट — अपने साथियों और नीचे काम करने वालों को प्रोत्साहित करते रहो, इससे टीम बनती है और टीम वर्क से ही सपफलता मिल सकती है
3 किसी की अवमानना ना करें, याद रहे कि ऐसे शब्द न बोलो जिससे दूसरे व्यक्ति को दुख हो, उसकी अवमानना ना करो।
4 काम को और अच्छा करने की ललक पैदा करो।
25 से दूसरे नंबर पर पहुंचा अंबेडकर विवि
राज्यपाल ने कहा कि विवि का 80 वां दीक्षांत समारोह इसी साल पफरवरी में मना था, तब विवि राज्य के 25 विवि में दीक्षांत समारोह के क्रम में सबसे नीचे थे, इस बार 81 वां दीक्षांत समारोह भी इसी साल मन रहा है और अब विवि 25 वे नंबर से दूसरे नंबर पर आ चुका है।
विश्व है ग्लोबल विलेज
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नॉक के चेयरमैन और आरबीएस कॉलेज, आगरा के पूर्व छात्र डॉ डीपी सिंह ने कहा कि विश्व ग्लोबल विलेज बन चुका है, सम्पूर्ण जगत बाजार है, इसके हिसाब से युवा पीढी को तैयार करने की जरूरत है। मगर युवा पीढी को संस्कार नहीं भूलने चाहिए।
कुलपति ने दिए 100 में से 100 अंक
कुलपति प्रोपपफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ने दीक्षांत समारोह में विवि की प्रगति रिपोर्ट पेश की, सभी छात्रों का परीक्षापफल और मार्कशीट घोषित करने के साथ सत्र 2015 16 के लिए पफॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी। इसके साथ ही बताया कि आॅनलाइन वैरिपफेकेशन की भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
ये हुए सम्मानित
पीएचडी क्रषि संकाय 22, कला संकाय 203, वाणिज्य संकाय 34, विधि संकाय 06, विज्ञान संकाय 68, शिक्षा संकाय 28, ललित कला संकाय 09, प्रबंधन 01 और लाइप्फ साइंस 39
एमपिफल — कला संकाय 59, विज्ञान संकाय 45 और लाइफ साइंस 33
डीलिट 3
सपा के राम गोपाल का बयान राजनैतिक
राज्यपाल ने सपा के महासचिव राम गोपाल द्वारा उन पर की गई टिप्पणी पर कहा कि उनका बयान राजनैतिक है, क्योंकि राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है, इसलिए कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को सलाह देना मेरा अधिकार है और वह मैं देता रहुंगा
Leave a comment