आगरालीक्स.. आगरा की डॉ दीप्ति अग्रवाल की दहेज के लिए हत्या के केस में पुलिस ने पति डॉ सुमित अग्रवाल, ससुर डॉ एससी अग्रवाल सहित 5 को आरोपी मानते हुए चार्जशीट
आगरा में 3 अगस्त को विभव वैली व्यू अपार्टमेंट में डॉ दीप्ति अग्रवाल फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी, तीन दिन बाद इलाज के दौरान मौत होने पर उनके पिता कोसी कला निवासी डॉ नरेश मंगला ने सात अगस्त को पति डॉ सुमित अग्रवाल, ससुर डॉ एससी अग्रवाल, सास अनीता, जेठ डॉ अमित अग्रवाल और जेठानी डॉ तूलिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
दहेज हत्या का लगाया आरोप
मुकदमे में एक करोड रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया था, इस मामले में सीओ महेश कुमार का मीडिया से कहना है कि विवेचना में सामने आया है कि डॉ दीप्ति के कोई बच्चा नहीं था, इससे वह तनाव में रहतीं थी, ससुरालीजनों का व्यवहार अच्छा नहीं था, दहेज मांगने और मारपीट के आरोप को सही पाया है। डॉक्टर दीप्ति की शादी को सात वष्ज्र्ञ से कम समय हुआ था, इसलिए चार्जशीट में दहेज हत्या की धारा लगाई गई है। इस मामले में 15 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
सुमित अग्रवाल जेल में, अन्य को स्टे
इस मामले में पुलिस ने डॉ दीप्ति अगव्राल के पति डॉ सुमित अग्रवाल को जेल भेज दिया था। इस मामले में ससुर डॉ एससी अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया।
गर्भपात के नहीं मिले साक्ष्य
मुकदमे में गर्भपात कराने के आरोप भी लगाए थे लेकिन यह आरोप सही नहीं मिले हैं।