आगरालीक्स…आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार का निधन. प्रेम नगर के टेनरी मैदान में
राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार का बुधवार को निधन हो गया. उनका निधन दोपहर करीब ढाई बजे हुआ है. बताया जाता है कि वह काफी दिनों से बीमार थे. इधर उनके निधन से सत्संगियों में शोक की लहर छा गई है. शाम करीब साढ़े चार बजे उनका अंतिम संस्कार टेनरी में किया गया. बता दें कि पिछले साल नवंबर में ही पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रेम प्रशांत के निधन के बाद उन्हें सत्संग सभा का अध्यक्ष बनाया गया था.