आगरालीक्स.. आगरा के एसएन की जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के मामले में पुलिस की बडी लापरवाही, एसएसआई पर कार्रवाई, एसएसआई गंगा प्रसाद का ट्रांसफर बाह कर दिया गया है।एसएसआई गंगा प्रसाद का ट्रांसफर बाह कर दिया गया है।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर मूल रूप से दिल्ली निवासी योगिता गौतम की तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी, डौकी में शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सभी थानों के इंस्पेक्टर के ग्रुप पर फोटो भी भेजे गए। ऐसे में डॉ योगिता गौतम के परिजन 18 अगस्त की रात को आगरा पहुंच गए, वे थाना एमएम गेट पहुंचे। इंस्पेक्टर के छुटटी पर होने के कारण एसएसआई गंगा प्रसाद को डॉ योगिता गौतम को उरई में मेडिकल अधिकारी डॉ विवेक तिवारी द्वारा धमकी देने और रूम पर ना होने की जानकारी दी। सीसीटीवी में भी कार में योगिता गौतम को खींचते हुए लोग दिखाई देने की बात कही। इसके बाद भी एसएसआई ने कार्रवाई नहीं की, डॉ योगिता गौतम की तलाश करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए।
थाने से कुछ दूरी पर पोस्टमार्टम हाउस में रखा था शव
बुधवार को भी परिजन थाने पर पुलिस कार्रवाई के इंतजार में बैठे रहे, थाने से कुछ ही दूरी पर पोस्टमार्टम हाउस में शव रखा हुआ था, लेकिन थाना एमएम गेट पुलिस टालमटोल करती रही। इस मामले में एडीजी अजय आनंद ने एसएसपी बबलू कुमार को जांच सौंपी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएसआई एमएम गेट गंगा प्रसाद का बाह तबादला कर दिया गया है।

विवेक को रिमांड पर लेगी पुलिस
डॉ योगिता गौतम की हत्या के आरोप में जेल भेजे गए डॉ विवेक तिवारी ने कई बार बयान बदले, पुलिस को भी गुमराह किया। ऐसे में अब पुलिस डॉ विवेक को रिमांड पर लेगी, उससे पूछताछ के साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई रिवाल्वर को जब्त करने के प्रयास करेगी।