आगरालीक्स…आगरा में रिमझिम—रिमझिम बारिश हो रही है. मई में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे है. अगले दो दिन मौसम ऐसा रहेगा
रिमझिम—रिमझिम बारिश
आगरा में इस समय रिमझिम—रिमझिम बारिश हो रही है. शहर हो या देहात क्षेत्र हर जगह बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम एकदम बिल्कुल बदला हुआ है. पिछले दो दिन से मौसम में ठंडक बनी हुई है. शहर में अधिकतर समय काले बादल छा रहे हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं. कहने को तो मई का महीना चल रहा है जो कि गर्मियों वाला होता है लेकिन अब मौसम में ठंडक है. अगस्त और सितम्बर जैसी बारिश होने के कारण मौसम सुहाना है.
अधिकतम तापमान 7 डिग्री नीचे
बारिश का असर आगरा के तापमान पर भी देखा जा रहा है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तामपान सामान्य से 7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार आगरा का अधिकतम तापमान 35.1 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा.
आने वाले दिनों में भी बारिश
इधर मौसम विभाग का कहना है कि आगरा में बारिश का असर गुजरात, महाराष्ट्र में आए चक्रवात तूफान तोकते के कारण बदला है. इसी के कारण ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन 19 मई और 20 मई को भी आगरा में बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतर समय काले बादल छाये रहेंगे.