एंटरटेनमेंटलीक्स..आर्यन को जेल में बीताना होगा एक और दिन, सुनवाई कल तक के लिए टली.
सुनवाई टली
आर्यन खान की आज बॉम्बे हाईकोर्ट में बेल को लेकर सुनवाई थी जो की कोर्ट ने कल तक के लिए स्थगित कर दी है. किंग खान के बेटे आर्यन ड्रग्स क्रूज मामले में 3 अक्टूबर को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था और इस समय वह मुंबई की आर्थर जेल में बंद है. उनकी बेल लगातार मुंबई कोर्ट ने खारीज की जिसके बाद उन्होने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी बेल की अपील करी. 26 अक्टूबर को आर्यन की सुनवाई थी जो की आज यानी 27 अक्टूबर तक के लिए टाल दी थी और आज भी बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी, जब एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख और वरिष्ठ वकील अमित देसाई ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं. अब आर्यन की बेल की सुनवाई कल होगी.
वकील बोले गलत तरह से किया गया ‘गिरफ्तार’
आर्यन खान की ओर से पेश हुए मोहित रोहतगी ने अदालत को बताया कि आर्यन को विशेष अतिथि के रूप में क्रूज पर आमंत्रित किया गया था. उन्होंने अदालत को बताया कि आर्यन खान के खिलाफ “ड्रग्स रखने का कोई मामला नहीं” था और उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने यह भी कहा, “यह जमानत के लिए उपयुक्त मामला था”. रोहतगी ने कहा कि कानून कम मात्रा में नशीले पदार्थों के लिए अधिकतम एक साल की कैद का प्रावधान करता है. वहीं दूसरी ओर अरबाज के वकील अमीत देसाई ने कहा कि साजिश के लिए कोई आधार नहीं था, जैसा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आरोप लगाया था. न्यायमूर्ति नितिन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल-न्यायाधीश पीठ से उन्होंने कहा, “अगर एक ही उद्देश्य के लिए तीन असंबद्ध व्यक्ति आ रहे हैं, तो यह साजिश नहीं है।” उन्होंने आर्यन के मामले में दी गई दलीलों को दोबारा दोहराया कि व्हाट्सएप चैट का मुंबई क्रूज से कोई संबंध नहीं था. मंगलवार को, उन्होंने तर्क दिया था कि ऑनलाइन पोकर पर आर्यन और एक दोस्त के बीच व्हाट्सएप चैट हुई थी और जिसको एनसीबी द्वारा “गलत व्याख्या” दिया जा रहा है.