आगरालीक्स… आगरा में 11 मार्च को शराब की दुकानें, होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में शराब की बिक्री पर रोक, च9 सुबह मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक नतीजे आने लगेंगे।
डीएम गौरव दयाल ने उ0प्र0 आबकारी नियमावली 1991 के प्राविधानों एवं लोक प्रतिनिधित्व 1951 तथा आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये आदेश दिया है कि जनपद आगरा में 11 मार्च (शनिवार) को मतगणना के दिन जनपद की सभी देशी , विदेशी, बीयर, माॅडल शाॅप, व भाॅग की फुटकर बिक्री की दुकानें, सैन्य कैन्टीन, समस्त बार अनुज्ञापन, भाॅग का गोदाम, एफएल-2, सीएल-1सी, एफएल-2बी, एफएल-2ए, बीडब्लूएफएल-2सी, एफएल-2डी, एल-1 अनुज्ञापनों से समस्त मादक वस्तुओं की बिक्री पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी तथा उक्त दिवस को जनपद में मद्यनिषेध रहेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल भत्ता देय नहीं होगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जायेगा। आदेश की अवहेलना करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
दोपहर से आने लगेंगे नतीजे
होली के रंगों के साथ आगरा में चुनाव के नतीजे आने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, चार दिन बाद सुबह आठ बजे से मंडी समिति में मतगणना शुरू होगी, कौन जितेगा और किसे निराश होना पडेगा, यह शनिवार को साफ हो जाएगा।
आगरा में पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान हुआ था, नौ विधानसभा सीटों के लिए 121 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा, सपा कांग्रेस गठबंधन और बसपा तीनों प्रमुख दल के प्रत्याशी चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं।
आगरा उत्तर विधानसभा
इस सीट पर कडा मुकाबला हुआ है, भाजपा के 20 साल के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के सामने सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी अतुल गर्ग ने 20 दिन में मुकाबला रोचक कर दिया, बचा हुआ काम निर्दलीय प्रत्याशी कुंदनिका शर्मा के मैदान में आने से हो गया। इस सीट पर बसपा भी है ।
आगरा दक्षिण
इस सीट पर भाजपा को पिछले चुनाव में जीत मिली थी, यहां से योगेंद्र उपाध्याय प्रत्याशी थे, इसी तरह के समीकरण इस बार भी हैं, मुस्लिम वोट बैंक में सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी नजीर अहमद और बसपा प्रत्याशी जुल्पिफकार भुटटो के वोट में सेंधमारी से समीकरण बदल गए हैं।
आगरा छावनी
इस सीट पर चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं, सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी ममता टपलू ने अच्छी टक्कर दी है, इससे बसपा प्रत्याशी गुटियारी लाल दुवेश और भाजपा प्रत्याशी डॉ जीएस धर्मेश का के समीकरण बदल सकते हैं।
आगरा ग्रामीण
इस सीट पर भी रोचक मुकाबला रहा। भाजपा की हेमलता दिवाकर और बसपा के कालीचरन सुमन के बीच में कांटे की टक्कर की चर्चाएं हैं, रालोद प्रत्याशी नारायण सिंह सुमन ने बसपा वोट बैंक में सेंध मारी है, इससे नुकसान हो सकता है। वहीं, सपा कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह कुछ ही जगह पर चर्चा में बने रहे।
बाह में कांटे की टक्कर
आगरा के बाह विधानसभा में पिछले चुनाव में सपा से राजा अरिदमन सिंह जीते थे, इस बार उनकी पत्नी रानी पक्षालिका सिंह भाजपा से प्रत्याशी हैं। उन्हें पिछला चुनाव हार चुके बसपा के मधुसूदन शर्मा ने कांटे की टक्कर दी है। बाकी का काम सपा से प्रत्याशी अंशु रानी निषाद ने कर दिया, यहां भी भाजपा और बसपा में रोचक मुकाबला है।
रालोद प्रत्याशी से फतेहपुर सीकरी में बिगडा गणित
फतेहपुर सीकरी में पिछले चुनाव की तरह ही समीकरण बदल रहे हैं, इस सीट पर रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर के मजबूत होने से भाजपा प्रत्याशी उदय भान सिंह को झटका लग सकता है और बसपा प्रत्याशी सूरजपाल तीसरी बार वाजी मार सकते हैं।
फतेहाबाद में बदल गए समीकरण
फतेहाबाद से पिछला चुनाव सपा प्रत्याशी डॉ राजेंद्र सिंह एक हजार से कम वोट से हारे थे, इस बार भाजपा से जितेंद्र वर्मा उन्हें टक्कर दे रहे हैं, यहां बसपा प्रत्याशी उमेश सैंथिया के तीसरे नंबर पर रहने की चर्चाएं हैं।
खेरागढ में रोचक हुआ मुकाबला
खेरागढ सीट पर सपा कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता दीक्षित के चुनाव लडने से रोचक मुकाबला हो गया है, इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश गोयल और बसपा प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाह की बीच टक्कर बताई जा रही है।
Leave a comment