Agra News: Amidst heavy protest, Nagar nigam removed encroachment in
Due to rain in Agra, not only potholes on the roads of the city, but every ten steps, the manholes are fatal for the drivers
आगरालीक्स… सावधान! बारिश में गड्ढे ही नहीं मेनहोल भी हो सकते हैं जानलेवा। हर 10 कदम पर खतरा। बारिश में न्यू राजा मंडी कॉलोनी से निकलना दूभर। देखें फोटो और वीडियो।
धंसे हुए मेनहोल की ओर नहीं ओर कोई ध्यान
बारिश में सड़कों पर गड्ढे, सड़क धंसने की घटनाएं तो लगातार हो रही हैं लेकिन इसके साथ ही सड़कों के खऱाब मेनहोल भी दुर्घटनाओँ को इजाफा दे रहे हैं। शहर में अधिकांश सड़क बन गई हैं लेकिन मेनहोल अभी तक ठीक नहीं किए गए हैं, जिससे मेनहोल के ढक्कन गड्ढों में धंस गए हैं।
वाहन चालक रोजाना होते हादसों से दो-चार
वाहन चालक इन मेनहोल से बचकर निकलने के प्रयास में रहते हैं लेकिन बारिश के दौरान धंसे हु मेनहोल में पानी भरने से अंदाजा नहीं रहता तो वाहन चालक इसमें गिर रहे है। ऐसा नहीं है कि यह मेनहोल किसी की निगाह में नहीं आते लेकिन अधिकारियों की गाड़ियों के वाहन चालक इनके पास से वाहन बचाकर ले जाते हैं।
हरीपर्वत से बेलनगंज जाने वाले रास्ता भी खतरनाक
हरीपर्वत से पालीवाल पार्क की ओर जाने वाली साइड में करीब 20-25 मेनहोल के ढक्कन धंस गए हैं, जिन्होंने गड्ढे का रूप ले लिया है। वाहन चालकों खासकर दुपहिया वाहन चालक इनमें पानी भरा होने से अंदाज नहीं लगा पाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
किदवई पार्क से राजामंडी तिराहे पर हर दस कदम पर धंसा हुआ मेनहोल
किदवई पार्क तिराहे से राजा की मंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर तो हर दस कदम पर इस तरह के मेनहोल हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, वहीं बारिश के दिनों में जानलेवा साबित हो रहे हैं।
न्यू राजामंडी भी अछूता नहीं, बारिश से बुरा हाल
बारिश से शनिवार को न्यू राजा की मंडी कॉलोनी का बुरा हाल हो गया। सड़क बुरी तरह से उख़ड़ी हुई है। मेनहोल भी धंसे हुए हैं। बारिश के कारण नदी जैसे हालात होने पर आज वाहन चालक बुरी तरह से परेशान होते दिखाई दिए।