आगरालीक्स…यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा टला. टायर फटने पर कार अनियंत्रित होकर टेंपो ट्रेवलर से टकराई.
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एकसप्रेस वेर सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. तेज रफ्तार से जा रही एक कार का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर टेंपो ट्रेवलर से टकरा गई. इस पर टेंपो ट्रेवलर पलट गइ्र. हादसे में कई यात्रियों के मामूली चोट आई है.
हादसा माइलस्टोन 124 के पास हुआ. नोएडा की तरफ जा रही एक इनोवा कर का बांया टायर फट गया. इससे वह बगल में चल रही टेंपो ट्रेवलर से जा टकराई. हादसे में नोएडा के रहने वाले चंद्रावती, इशिका शर्मा, दया शर्मा, पारुल और संजय घायल हो गए. वहीं इनोवा में सवार लोगों के भी मामूली चोट आई हैं.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया.